भाजपा जिन कार्यों को शुरू करती है उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए टनकपुर निकाय क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने की अपील की

Date:

Share post:

भाजपा जिन कार्यों को शुरू करती है उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए टनकपुर निकाय क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने की अपील की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, चंपावत में भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्री विपिन कुमार एवं अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टनकपुर में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता इस जुगत में लगे हुए हैं कि कैसे भी करके निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों को आपस में बांटने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करती है वहीं कांग्रेस अपने चहेते वोट बैंक को खुश करने के लिए अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने तक को ठुकरा देते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 और तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया। वहीं कांग्रेस धारा 370 को फिर से लागू करने वालों की सोच रखने वालों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है। हमारी सरकार टनकपुर में करोड़ों की लागत से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं को तेजी से करवा रही है। पूर्णागिरी मंदिर के लिए रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है। शारदा कॉरिडोर के निर्माण भी हमारी सरकार कार्य कर रही है। इस कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार और पर्यटन का विस्तार होगा। 56 करोड़ की लागत से आईएसबीटी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद टनकपुर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। इसके साथ ही टनकपुर में करोड़ों की लागत से आयुष अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। ये सभी कार्य टनकपुर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जिन कार्यों को शुरू करती है उनका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए टनकपुर निकाय क्षेत्र में फिर से कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह मेहरा, चुनाव प्रभारी श्री क्षेत्रपाल मौर्य, श्री पूरण मेहरा, श्री शिवराज कठैत, श्री रोहताश अग्रवाल, श्री नारायण दत्त जोशी, हेमा जोशी, श्री दीप चंद पाठक, श्री धर्मपाल आर्य, श्री हर्षवर्धन रावत, श्री दीप चंद रजवार, श्री विनोद वर्मा, विद्या, श्री सुरेश वाल्मीकी, श्री शंकरलाल प्रजापति समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

उत्तराखंड को वर्षभर पर्यटन गंतव्य बनाने की धामी सरकार की रणनीति सफल

उत्तराखंड को वर्षभर पर्यटन गंतव्य बनाने की धामी सरकार की रणनीति सफल पर्यटन- तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए...

मुख्यमंत्री धामी देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025” के समापन समारोह में पहुँचे

मुख्यमंत्री धामी देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव 2025” के समापन समारोह...

मुख्यमंत्री ने कहा परमवीर चक्र तथा अन्य पुरस्कार विजेताओं की पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी है

  मुख्यमंत्री ने कहा परमवीर चक्र तथा अन्य पुरस्कार विजेताओं की पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की गयी है     मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासन में धर्मांतरण निवारण, अतिक्रमण ध्वस्तीकरण और विकास कार्यों ने पाई नई गति।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासन में धर्मांतरण निवारण, अतिक्रमण ध्वस्तीकरण और विकास कार्यों ने पाई नई गति। मुख्यमंत्री...