सीएम धामी ने चंबा, नई टिहरी में जनसभा को किया संबोधित

Date:

Share post:

सीएम धामी ने चंबा, नई टिहरी में जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चंबा, नई टिहरी स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर जनसभा कर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती शोभना धनोला और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाजपा सरकार जहां सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित किया है। वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि *कांग्रेस वही पार्टी है जो जनहित की योजनाओं का भी विरोध करती रही है।*

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि *हमारी सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार समर्पण भाव से कार्य कर रही है।* प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में हैं। वहीं, कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि *प्रदेश में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी लागू कर दिया जाएगा, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा*।

उन्होंने चंबा के साथ ही नई टिहरी जनपद के तीव्र विकास के लिए आमजन से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री श्री दिनेश धन्नै, पूर्व विधायक श्री धन सिंह नेगी, श्री नलिन भट्ट, संचालक सतवीर सिंह पुंडीर, चुनाव संयोजक राजीव जुयाल, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप रावत, श्री सुशील बहुगुणा, कृष्णा कोठारी, निर्मला बिष्ट, नीरज खत्री, उदय रावत समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए

प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता...

हमारा यह कर्तव्य है कि देवभूमि आ रहे खिलाड़ी, हमारे राज्य से बेहतर यादें और अनुभव लेकर जाएं

हमारा यह कर्तव्य है कि देवभूमि आ रहे खिलाड़ी, हमारे राज्य से बेहतर यादें और अनुभव लेकर...

सौरभ थपलियाल का जन्मदिन समारोह, स्नेहा बालिका धाम में मनाया गया

सौरभ थपलियाल का जन्मदिन समारोह, स्नेहा बालिका धाम में मनाया गया आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को भारतीय जनता...
Antalya escort Antalya escort Belek escort
Antalya escort Antalya escort Belek escort
porn